भारत में बच्चों को भी लगेगी फाइज़र की वैक्सीन: AIIMS डायरेक्टर

By: Pinki Fri, 04 June 2021 1:54:34

भारत में बच्चों को भी लगेगी फाइज़र की वैक्सीन: AIIMS डायरेक्टर

एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि अमेरिकी दवा कंपनी फाइज़र की वैक्सीन भारत में भी बच्चों को लगाई जाएगी। दरअसल, भारत में एक्सपर्ट कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे है और कहा जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में अमेरिकी दवा कंपनी फाइज़र (Pfizer Vaccine) ही फिलहाल दुनिया की एकमात्र कंपनी है जिसकी कोरोना वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि फाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में जल्द ही इमरजेंसी अप्रूवल मिल जाएगी। डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी वैक्सीन को भारत सरकार ने यहां बिना ट्रायल के हरी झंडी दी हो।

न्यूज़18 से बातचीत करते हुए डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि ऐसा पहले भी किया जा चुका है जब सरकार ने उन सभी टीकों को आपातकालीन मंजूरी दी थी जिन्हें यूएस, यूके या ईयू और डब्ल्यूएचओ की एजेंसियों द्वारा अनुमोदित किया गया था। उसके आधार पर, इन एजेंसियों से अनुमोदन के साथ टीकों के लिए आपातकालीन अनुमोदन पहले ही वास्तविक रूप से दिया जा चुका है। इसलिए, मुझे लगता है कि हमारे पास जल्द ही बच्चों और वयस्कों के लिए फाइजर का टीका आने वाला है।

ये भी पढ़े :

# तीसरी लहर में बच्चों पर संकट का आहट दे रहे ये आंकड़े, दो राज्‍यों में 90 हजार से ज्यादा बच्‍चे कोरोना संक्रमित

# हरियाणा में कमजोर होने लगी कोरोना की दूसरी लहर, 70 दिन बाद मिले सबसे कम 980 नए संक्रमित

# जम्मू-कश्मीर : कोरोना के साथ मिलने लगे अब ब्लैक फंगस के भी मरीज, 1801 नए केस, 29 की मौत

# UP News: एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर मर गया 18 दिन का मासूम बच्चा, BHU अस्पताल ने नहीं किया भर्ती

# कोटा : कोरोना देने लगा राहत तो ब्लैक फंगस बनने लगा आफत, 90 तक पहुंच गई भर्ती मरीजों की संख्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com